इंस्टाग्राम के जरिए 100 करोड़ की ठगी MBSS छात्र सहित 7 गिरफ्तार, चित्तौड़गढ़ से हो रहे थे खाते संचालित

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

जयपुर/ राजस्थान मैं एसओजी और एटीएस में ग्राम पर वीडियो लाइक करने के नाम पर लालच देकर 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एमबीबीएस के 1 छात्र सहित सात जनों को गिरफ्तार किया है ।

इस गिरोह में अब तक राजस्थान सहित कई जगह किस तरह की ठगी की है एटीएस और एसओजी गिरफ्तार किए गए इन लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसओजी के महा निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के अनुसार एसओजी और एटीएस मैं दीपक कुमार नामक एक युवक ने शिकायत करते हुए 2 मई को शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया।

कि उसे 1 अप्रैल 2023 को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि जिस ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा तीन से ₹5000 प्रतिदिन कमाई करने का प्रस्ताव इस प्रस्ताव के अनुसार टेलीग्राम के एक ग्रुप में ज्वाइन कर विभिन्न प्रकार के टास्क दिए इन टास्क मैं से एक इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करके तथा उनकी पोस्ट को लाइक करके संबंधित स्क्रीनशॉट टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करना था।

लाइक करने के ट्रांसफर ₹50 से ₹100 दिए जाते थे इसी प्रकार एक अन्य टास्क के रूप में इन्वेस्टमेंट करने का टास्क अनिवार्य बताया गया इस के झांसे में आकर उसने दोनों टास्क को चुना और इस टास्क के जरिए उससे एक करोड़ ₹100000 की ठगी कर ली गई।

एसओजी और एटीएस में इस शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन एसओजी पर प्रकरण संख्या 09/2023 धारा 66 सी 66 डी आईटी एक्ट व 419 ,420 ,120 बी आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ।

मामले की जांच पुलिस निरीक्षक एसओजी श्रवण कुमार ने जांच करते हुए पाया की इस ठगी में आरोपियों ने फाइबर की नई तकनीकी का इस्तेमाल कर ठगी की गई है इस तरह के मामले दर्ज हैं और इसमें फाइबर अपराधिक कुछ मुनाफा देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी राशि की ठगी कर रहे हैं।

इस पर इस मामले में तह तक जाने की कोशिश करते हुए परिवादी दीपक कुमार ने जिन संधि के 30 बैंक खातों में 1 करोड़ से अधिक की राशि जमा करवाई उन खातों की गहनता से जांच की गई तो सामने आया कि इन खातों में से 3 से 15 दिन की कम समय में 1 अरब से अधिक रूपों का लेनदेन हुआ है।

इस प्रकरण में प्रथम लाभ करता आईसीआईसीआई बैंक खाता धारक आनंद नेहरा के साथ सचिन ख्यालिया अभिषेक बाजिया ने मिलकर उक्त बैंक खाता खुलवा कर परिवादी दीपक शर्मा से 19 अप्रैल को ₹500000 प्राप्त किए इसी खाते में उसी दिनांक को विभिन्न खातों से कुल 2 करोड़ 87 लाख प्राप्त हुए।

इस इन तीनों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने उक्त खाते सहित करीब 12 खाते पीसांगन जिला अजमेर निवासी रवि साहू सचिन नामों को दिए हैं इस पर इन दोनों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पाया कि उक्त आईसीआईसीआई बैंक खाता धारक आनंद नेहरा के खाते से प्राप्त सभी दस्तावेज थाना आमेट राजसमंद निवासी देवीलाल सुथार को देना बताया।

इस पर देवीलाल सुथार को गिरफ्तार किया गया और उस से की गई पूछताछ में सामने आया कि लंबे समय से विभिन्न जिलों से नवयुवकों के खाता दस्तावेज आकोला जिला चित्तौड़गढ़ हरिशंकर जाट को उपलब्ध करवा रहा है और देवीलाल को हरिशंकर जाट से इस कार्य के बदले 3:30 लाख से ₹400000 भी मिले हैं हरिशंकर जाट को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।

सभी खाते चित्तौडगढ से संचालित

 

जांच में सामने आया कि सभी खाते चित्तौड़गढ़ से संचालित किए जा रहे हैं इस प्रकार चित्तौड़गढ़ के आकोला थाना कपासन थाना फतहनगर थाना क्षेत्र अन्य आसपास क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से साइबर अपराध के रूप में चिन्हित हुए हैं जाम मेवात क्षेत्र जामताड़ा की भांति बहुसंख्यक लोग साइबर अपराधों में लिप्त हैं।

इसको किया गिरफ्तार 

अतिरिक्त महानिदेशक एटीएम एसओजी के अनुसार इस मामले में अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें आनंद नेहरा पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह जाति जाट 23 साल निवासी नयाबास थाना फतेहपुर जिला सीकर हाल जीवन कॉलेज के पास रेलवे अंडर के पास नवलगढ़ रोड

सीकर अभिषेक बाजिया पुत्र अमीचंद बाजिया 22 साल निवासी लाखनी थाना रींगस जिला सीकर रवि पुत्र सुरेश कुमार साहू 24 साल निवासी तेलीवाड़ा मोहल्ला पीसांगन जिला अजमेर सचिन नामा पुत्र राजेंद्र कुमार नामा 23 साल दीपा निवासी बस्सी मोहल्ला थाना पीसांगन जिला अजमेरसचिन ख्यालिया पुत्र बलवीर सिंह जाति जाट 24 साल निवासी कटराथल थाना दादिया जिला सीकर देवीलाल

पुत्र जगदीश लाल सुथार 27 साल निवासी तानवान थाना आमेट जिला राजसमंद हरिशंकर पुत्र बद्री लाल जाट 1 साल निवासी ब्राह्मणों का मेला गोंधली थाना अकोला जिला चित्तौड़गढ़ है।

अच्छी बात है कि इन सातों आरोपियों में से एक आरोपी एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है बाकी सभी स्नातक डिग्रियों प्राप्त है इनमें कोई भी है इनमें कोई बीए बीएससी और बीकॉम पास है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम