चाय की दुकान करने वाले युवक की हत्या, पत्थर से कुचलकर पटका शव

Firoz Usmani
4 Min Read

Bharatpur News (राजेन्द्र जती )- भरतपुर क़स्बे के वैर थाना क्षेत्र मे गोठरा मार्ग पर चाय की दुकान करने वाले एक युवक की शनिवार की अलसुबह हत्यारों ने दुकान पर आते समय बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए 100 मीटर दूर खेत के पास ले जाकर मृतक के शव को पत्थर से कुचलकर पटक दिया तथा मृतक की साइकिल व उसमें बंधे उपलों को अमरूदों के बाग में डालकर फरार हो गए।

उधर, जब चाय की दुकान के नियमित ग्राहक चाय पीने दुकान पहुंचे तो दुकान को बन्द देख ग्राहकों ने चाय वाले को फोन किए। फोन स्वच ऑफ  आया तो अन्य नम्बरों पर कॉल किए इसके बाद मृतक के भाई अशोक व परिजनों ने तलाश किया, तो गोठरा सड़क मार्ग पर बमुरी सपाट के पास खून पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में  लिया। हत्या की जांच में जुट गए।

हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम को बुलाया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वेे स्टेट मेगा हाईवे 45 पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ ओमप्रकाश मीणा थानाप्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की काफी समझाइश की और ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

थाना वैर के गांव गोठरा निवासी महेश पुत्र रामनारायण कस्बा के बस स्टेण्ड पर पिछले कई बर्षों से चाय की दुकान करता था, जो शनिवार को अपने गांव से अपनी चाय की दुकान पर आ रहा था। जहां रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। 150 मीटर दूर खेत पर लगे कटीले तारों के पास पटककर फरार हो गए। घटना स्थल पर वारदात को देखने के बाद प्रथम दृश्यष्टïता लगता है कि हत्यारों ने किसी ऐसे हथियार से वार किया, जिससे युवक का खून के धब्बे करीब 10 से 15 फीट दूर लगे अमरूदों के पेड़ सहित खेत पर हो रही पत्थरगढ़ी व लगे कटीले तारों पर दिखाई दिए।

कस्बे के गोठरा सड़क मार्ग पर हुई युवक महेश कंडेरा की निर्मम हत्या का पता चलते ही ग्रामीणों ने भारी रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस स्टेण्ड पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी सुरेश खींची व सीओ ओमप्रकाश मीणा सहित थानाधिकारी वैर राकेश शर्मा, भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना एवं हलैना थानाधिकारी मनीष शर्मा मय पुलिस जाप्ते के साथ क्यू.आर.टी. टीम मौके पर पहुंची और समझाइश करने की कोशिश की। जहां ग्रामीणों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सहित परिजनों को मुआबजा दिलाने की मांग की।

जिस पर अधिकारियों ने 7 दिवस में आरोपियों के गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव परिजनों को पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद सौंप दिया।

वैर के गांव गोठरा निवासी महेश की हत्या होने की खबर जैसे ही फैली तो गांव में मातम छा गया और चूल्हे नहीं जले। वहीं वैर के बस स्टैण्ड किलारोड पर दुकानदारों ने दुकानें बन्द रख रोष जताया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।