चावल के मुरमुरे की आड मे फिर पकडी 1 करोड़ रुपये की मिराज तम्बाकू

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer news ।  अजमेर जिले की थाना जवाजा पुलिस ने शनिवार को परचून के सामान की आड में तम्बाकू उत्पाद परिवहन करते एक ट्रक से लगभग 01 करोड़ रुपये मूल्य के मिराज तम्बाकू के कुल 1.26 लाख पाउच बरामद कर ट्रक चालक जोगेन्द्र पुत्र प्रसादी जोगी (25) निवासी गांव बुराना थाना पहाडी भरतपुर को गिरफतार कर लिया।

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एएसपी किशन सिंह भाटी के निर्देशन व सीओ हीरा लाल सैनी के सुपरविजन में तम्बाकु व धूम्रपान साम्रणी के भंडारण व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और इसी के अभियान के तहत थानाधिकारी कंवरपाल व थाना जवाजा की टीम ने NH 8 पर पूनम होटल के पास नाकाबन्दी में एक ट्रक की तलाशी में मिराज जर्दा तम्बाकू के 150 कार्टन जिसमें प्रत्येक कार्टून में 42 पैकेट व प्रत्येक पैकेट में 20 – 20 पाउच कुल 126000 पाउच बरामद कर मुलजिम जोगेन्द्र जोगी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। वि

दित है की करीब एक पखवाडा पूर्व भी 1 करोड रूपये की मिराज तंबाकू पकडी थी जो उदयपुर से भरकर रानीवाडा जा रही थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम