चाकसू में तीन दिन से लापता छात्रा का शव मिला

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News – जयपुर जिले के  चाकसू थाना क्षेत्र (Chaksu police station area)के बड़ली गांव से बुधवार दोपहर को लापता हुई छात्रा (Student) का शव (Dead body) गुरुवार को आईटी केंद्र के पास तालाब के पास मिला है। सूचना पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे। पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया तथा सबूत एकत्र किए। मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले है,ऐसे में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तअश्वनी कुमार की समझाइश पर लोग मानें।

जानकारी के अनुसार बड़ली गांव से बुधवार दोपहर 12 वर्षीय छात्रा अचानक गायब हो गई। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर ढूंढऩे का प्रयास किया,लेकिन उसका पता नहीं चलने पर चाकसू थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। गुरुवार को आईटीआई केंद्र तालाब के पास छात्रा का शव मिला। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को छात्रा के शव को मौके से नहीं उठने दिया और उच्च अधिकारी ,सांसद और विधायक को बुलाने की मांग की।

8वीं कक्षा की छात्रा बुधवार को परीक्षा देकर घर पर आ गई थी। उसके बाद वह स्कूल की ड्रेस को खोलकर पास ही परिजनों के पास खेत पर चली गई और उसके बाद उसका पता नहीं चला। जिस जगह शव मिला वहां पर ग्रामीणों और पुलिस ने कई बार ढूंढा। लेकिन पता नहीं चला और गुरुवार को उस जगह शव मिल गया। घटनास्थल छात्रा के घर से मात्र 200 मीटर दूरी पर है।  छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले है।

घटनास्थल पर धरने पर बैठे ग्रामीणों के आक्रोश के बाद भी पुलिस छात्रा के शव को उठाने लगी तो एक बार आमने-सामने होने के हालात बन गए। क्षेत्रीय विधायक और उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया तथा तीन दिन के अंदर मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से  शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.