जहाजपुर (आज़ाद नेब) भाजपा की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर 31 मई को अजमेर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की सभा ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में बीजेपी जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर क्षेत्र के आमजन व कार्यकर्ताओं ले जाने की व्यवस्था, खाने पीने कि व्यवस्थाओं कि तैयारियों को लेकर पालिका परिसर मे चेयरमैन नरेश मीणा ने जन प्रतिनिधियों से चर्चा की।
चेयरमैन मीणा ने जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को मोदी की जनसभा में ले जाने की ज़िम्मेदारी दी गई। पालिका के प्रत्येक वार्डों से कार्यकर्ता जनसभा में अजमेर पहुंचेंगे।
इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, पार्षद राम प्रसाद रेगर, चेतन रेगर, राजकुमार माली, पूर्व पार्षद श्याम चौधरी, बन्ना लाल मीणा, कॉलेज प्रतिनिधि अमितेश पत्रिया, रणबीर सिंह कानावत, जमना लाल मीणा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुरेंद्र मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।