सभापति लक्ष्मी जैन ने बस स्टेण्ड पर चल रहै निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News :  सभापति लक्ष्मी जैन (Chairman Laxmi Jain) ने आज बस स्टेण्ड(bus stand) परिसर मे चल रहै निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण ( surprise inspection) किया। इस दौरान जेई एन और एईएन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये की वह पुरी तरहा निर्माण कार्य की मोनेटीरींग करे ।और ठेकेदार दृारा गुणवत्ता का पुरा ध्यान रखा जाऐ

गौरतलब है कि टोंक बस स्टेण्ड की काफी लम्बे समय से हालात बदतर है। यात्रीयो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर नगरपरिषद दृारा प्रथम चरण मे लगभग 1 करोड 50 लाख के टेण्डर बस स्टेण्ड के विभिन्न कार्यो के लिये किये गऐ है।

जिनमे बस स्टेण्ड के मुख्य गेट का निर्माण , नाला निर्माण ,सडक का निर्माण कराना है। इसके साथ ही जल्दि ही बस स्टेण्ड परिसर मे 50 लाख की लागत से आधुनिक शुलभ शोचालय का निर्माण भी कराया जाऐगा ।उसके लिये भी सभापति लक्ष्मी जैन व एईएन दृारा जगह चिन्हित कर ली गई है।

सभापति लक्ष्मी जैन (Chairman Laxmi Jain ) ने बताया शहर के बस स्टेण्ड की सुरत बदलकर रहेगी ओर यात्रीयो की सुविधाओ को लेकर ओर कार्य भी बस स्टेण्ड परिसर मे कराए जाऐगे ।जिससे कि बाहर से टोंक आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़े।निरीक्षण के दौरान उपसभापति अजय सेनी ,जिला उपाध्यक्षा बेनी प्रसाद जैन पार्षद मुकेश सेनी ,सहवरण पार्षद रमेश गढवाल,आयुक्त सीमा चोधरी , दिनेश गोयल मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *