
भीलवाड़ा/ नगर परिषद में मनाया गया दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम## नगर परिषद भीलवाड़ा में 27 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि दीपावली महापर्व के अवसर पर नगर परिषद के समस्त स्टाफ द्वारा परिषद् सभा भवन में दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर परिषद सभापति राकेश पाठक आयुक्त दुर्गा कुमारी अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती एवं परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर सभापति राकेश पाठक ने दीपावली पर्व के अवसर पर परिषद कार्मिकों द्वारा शहर में की गई सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की गई.
प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने सदन को आश्वस्त किया कि परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की तरफ से शहर के कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.