सीएम गहलोत के भाई के आवास पर CBI का छापा

जयपुर/ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के जोधपुर स्थित आवास पर आज सवेरे सीबीआई ने छापा डाला है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने आज सवेरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर मैं मंडोर स्थित आवास पर छापा मारकर जांच करवाई शुरू की है विदित है कि सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां पर पूर्व में ईडी (ED) का भी छापा पडा था । खबर लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट कार्रवाई जारी रहने से नहीं मिल पाई ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अभिषेक गहलोत पर फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी कोटा से किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी कर और प्रोडक्ट निजी कंपनी को बेच कर मुनाफा कमाने का आरोप है।  अग्रसेन गहलोत आईपीएल के अधिकृत डीलर थे और सन 2007 से 2009 के बीच उनकी कंपनी ने सब्सिडाइज रेट पर m.o.p. खरीदा लेकिन उसे किसानों को बेचने के बजाय दूसरी कंपनियों को भेज दिया था।

उन कंपनियों ने m.o.p. को इंडस्ट्रियल शार्ट के नाम पर मलेशिया और सिंगापुर पहुंचा दिया था इस घोटाले का 2012 2013 में डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ई ने खुलासा किया था और कस्टम विभाग ने अग्रसेन गहलोत की कंपनी पर5.46 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। इसी मामले को लेकर पिछले दिनों ईडी ने भी कार्यवाही की थी।