कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

चूरू/सरदारशहर । शुक्रवार को सुबह  भीषण सडक़ हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है। हादसा हरियास गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ। मृतक हनुमानगढ़ निवासी बताए जा रहे है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार सरदारशहर के हरियासर गांव के पास मेगा हाईवे पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतक के शवों का राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार महिला और पुरूष कार में सवार थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।

 

नहीं हुई शिनाख्त

हादसे में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार कार सवार लोग हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहे थे। इसी बीच मेगा हाईवे पर ये हादसा हो गया और दो जनों की मौत हो गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। हादसे का मंजर देख मौके पर ही लोगों की चिख पुकार मच गई।