
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)शिव शिक्षा समिति रानोली एवं रुरल इंडिया स्पोर्टिगं ट्रस्ट द्वारा संचालित मोबाईल मेडिकल सर्विसेज स्वास्थ्य परियोजना के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कठमाना मे आयोजित किया गया।
परियोजना अधिकारी मोहन लाल गुर्जर ने बताया की तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कार्यकताओं को प्रसव अवस्था के दौरान सुरक्षित व संस्थागत प्रसव को बढावा देने, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच करवाने, टीकाकरण करवाने एवं प्रसव पश्चात नवजात शिशु की देखरेख के बारे मे सन्दर्भ व्यक्ति राजाराम गुर्जर द्वारा विस्तुत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
द्वितिय दिवस मे सन्दर्भ व्यक्ति सीताराम शर्मा द्वारा किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तन, एनिमिया रोकथाम, स्वच्छ माहवारी प्रबधंन, बीएमआई जांच एवं किशोरावस्था मे होने वाले आर्कषण, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस मे बाल विवाह रोकथाम, महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, जेन्डर की जानकारी देने के साथ विभिन्न हैल्पलाईनों की जानकारी प्रदान की गई।
केन्द्र प्रभारी सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं की भुमिका जिम्मेदारियों का दोहरान करवाते हुए प्रशिक्षण मे सीखी गई बातों का दोहरान करवाया।
कायकर्ताओं को प्राजेक्टर, रॉल प्ले एवं समूह सवांद के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान संस्था सचिव शिवजीराम यादव, डा. अस्मत बानो, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौधरी, रीकुं शर्मा, कोमल शर्मा एवं 30 ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।