31 दिसम्बर के बाद नियुक्त शिक्षकों की सेवा में ग्रीष्म अवकाश की गणना जारी – मंत्री डॉ.कल्ला

Minister refuses to order different uniforms in English-Hindi medium schools, said - no such order was given
dr.B.D kalla

जयपुर / संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला (Sanskrit Education Minister Dr.B.D.Kalla) ने गुरूवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि प्रदेश में 31 दिसम्बर के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की सेवा में ग्रीष्म अवकाश की गणना की जा रही है।

डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि जयपुर जिले के शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों में तकनीकी त्रुटि के कारण दिक्कत आ रही है, लेकिन इसको ठीक कराया जा रहा है।

[राजस्थान में 6 व 7 मार्च को बारिश का अलर्ट]

 

इससे पहले विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ. बी.डी.कल्ला ने बताया कि जिला जयपुर में विगत 2 वर्षाे में संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन 22 तृतीय श्रेणी शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने विवरण सदन के पटल पर रखा।