उच्च शिक्षा ग्रहण कर सामाजिक कुरीतियों का त्याग करे– आर पी सिंह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bundi । अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद की सभा का आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर पी सिंह रहे, अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद बेरवा ने की।

परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने व सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने के लिए प्रेरित किया तथा समस्त अनुसूचित जाति समाज व विभिन्न वर्गों को एकजुट रहने का आव्हान किया , साथ ही सभी वर्गों के लोगों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास करने एवं सरकार के समक्ष अपना मांग पत्र प्रस्तुत करने की बात कही और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के अधीन दर्ज हुए अपराधों में किसी भी दबाव या लालच में नहीं आने तथा इस अधिनियम का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि आजादी के 73 वर्षों के बाद राजस्थान सरकार में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग का मुख्य सचिव लगाए जाने, रेंज में महानिरीक्षक पुलिस लगाए जाने छह- सात जिलों में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक लगाए जाने व अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने तथा जयपुर में स्थापित अंबेडकर पीठ को यथावत रखा जाकर अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को जयपुर में अन्यत्र उपयुक्त भूमि आवंटित किए जाने के निर्णय पर सरकार को धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित किया और सरकार से राजनीतिक नियुक्तियों में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की।
एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि सभा में कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश तंबोली, कन्हैयालाल मेघवाल, बामसेफ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, बाबूलाल वर्मा, कजोड़ मल चोपदार, लक्ष्मण बेरवा, प्रेम शंकर बेरवा, एडवोकेट राजकुमार मीणा , कालूराम वर्मा, रामराज बलाई, श्री राम आर्य, रामलाल सैनी, मोतीलाल वर्मा, सुनील कुमार, प्रेमचंद कोली , सुखदेव बेरवा आदि उपस्थित रहे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम