सड़क हादसे में जिंदा जला ट्रक चालक

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bundi News । शहर के समीप नेशनल हाईवे 52 पर सदर थाना क्षेत्र के रामगंजबालाजी बाईपास शनिवार अलसुबह खड़े ट्रोले से फर्नीचर से भरा ट्रक टकराया गया, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में सवार चालक जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर बूंदी से पहुंची तीन दमकलों ने करीब 6 घंंटे में आग पर काबू पाया। तब तक हाईवे को एक तरफा कर वाहनों को निकाला गया। 


सदर थानाधिकारी शौकत खान एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे फर्नीचर से भरा ट्रक कोटा की ओर जा रहा था। तभी रामगंजबालाजी बायपास सड़क के किनारे पर खड़े ट्रोले से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक ने आग पकड़ ली। आसपास के लोग संभलते उससे पहले ही आग भीषण हो गई। सूचना पुलिस और बूंदी दमकल को दी गई। यहां पुलिस ने पहुंचकर यातायाता एक तरफा किया। फिर आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये का फर्नीचर स्वाह हो गया। ट्रक में सवार ट्रक चालक फंसा रहने से वह जिंदा जल गया। चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम