राजस्थान का यह पहला जिला जहां लगा आज आधी रात से लाॅकडाउन

Bundi news । राजस्थान सरकार ने प्रदेश मे बढते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में मंत्री परिषद को बैठक मे सभी कलेक्टर्स को पाॅवर दिए की वह अपने जिले की परिस्थिति के अनुसार लाॅकडाउन लगा सकते है ।

इस आदेश का पहला इस्थेमाल बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गोयल ने करते हुए आज 27 जुलाई रात 12 बजे से ही 4 अगस्त रात 12 बजे तक मतलब 7 दिन के लिए लाॅकडाउन लगा दिया है ।

इस निर्णय से कलेक्टर गुप्ता और एस पी शिव राज मीणा ने सभी व्यापारियो की बैठक बुलाई और सर्व सम्मति से सहमति होने पर यह लाॅकडाउन लागू किया ।