प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

 कलेक्ट्री में जाने से रोका तो दरवाजे पर चिपका दिया ज्ञापन


Bundi News। राज्य में महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सोमवार को जिला भाजपा की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। इससे पहले पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आजाद पार्क में एकत्रित हुए। यहां अपने संबोधन में जिला संगठन प्रभारी नरेश बंसल ने कहा कि इन वारदातों से पूरा प्रदेश शर्मसार है। धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ अवैध पिस्टल की नोक पर हैवानियत की गई। इसके बाद नाबालिग ने लोकलाज के डर से आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सीकर, जयपुर, अजमेर तथा बारां जिले में हुई गैंगरेप की घटनाओं पर रोष जताया। 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केशवरायपाटन विधायक चंद्रकाता मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हुई वारदातों पर क्यों नहीं बोल रही? क्या इन वारदातों से प्रदेश और समाज कलंकित नहीं हुआ है, क्या ये देश की बेटियां नहीं हैं? क्या आप यह मान बैठी हैं कि गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान में सब कुछ बढिय़ा है? लेकिन, सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में दलित अत्याचारों में अत्याधिक बढ़ोतरी हुई है।


भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने कहा कि कांग्रेस शासन में शांतिप्रिय प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। बजरी माफियाओं का आतंक, लूट, हत्या के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म, गैंग रेप की वारदातें भी प्रदेश को कलंकित कर रही हैं। एक सप्ताह में अलवर के तिजारा, सीकर, आमेर, सिरोही, अजमेर, बारां में दुष्कर्म व गैंग रेप की घिनौनी वादरातें हुईं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री गहलोत पूरी तरह मौन हैं। कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, ना ही इन मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं, ऐसे में पीडि़त लोग न्याय के लिये दर-दर भटक रहे हैं। पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल ने कहा कि प्रियंका और राहुल राजस्थान में बढ़ते अपराध एवं महिला अत्याचारों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं, क्यों पीडि़तों एवं उनके परिवारों से मिलने नहीं आ रहे हैं। इसके बाद पार्टीजन राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे लेकिन मुख्य द्वार पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया और कुछ लोगों को ही अंदर जाने की बात कहने लगे। इससे वहां कुछ देर के लिए गहमा गहमी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में भाजपाई राज्यपाल के नाम का गेट पर चिपका वापस लौट गए। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम