दूध विक्रेता और ग्राहक के बीच रहेगी सामाजिक दूरी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bundi News । कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे की दिशा में काम कर रहे रोटरी क्लब ने गुरुवार को एक नवाचार किया है। इसके तहत दूध विक्रेताओं को वितरण के लिए अनूठे यंत्र उपलब्ध करवाए हैं जिससे उनके और ग्राहक के बीच सामाजिक दूरी रहेगी। पहले चरण में 40 यंत्रों का वितरण किया गया। 

क्लब अध्यक्ष हाशम भाई ने बताया कि दूध विक्रेता दिनभर में कई लोगों के सम्पर्क में आते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए क्लब सदस्यों ने एक यंत्र बनवाया जिनका शहर के दूध विक्रेताओं को वितरण किया जा रहा है।

इससे दूध वितरण के दौरान दूध बेचने वाले और ग्राहक के बीच दो गज की दूरी बनी रहेगी। नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के हाथों गुरुवार को इनका वितरण शुरू करवाया गया है। यंत्र वितरण के दौरान रोटरी क्लब सचिव सचिव जितेन्द्र छाबड़ा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर केसी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष लोकेश सिंह जादोन, लक्ष्मीचंद गुप्ता, पूर्व सचिव नरेश जिंदल, महेश पाटोदी, मनीष मेवाड़ा, अमित शर्मा, ओराक नय्यर, परमेश्वर झंवर, सुरेश दाखेड़ा, ध्रुव व्यास, मनुज शर्मा, चेल्सी अरोड़ा, विधिका मुद्रा, लक्ष्य अरोड़ा, शक्ति श्रृंगी, दर्शित जैन मौजूद रहे। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम