
Bundi News। गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर बुधवार दोपहर हिंडौली उपखंड क्षेत्र के चतरगंज गांव में गंगरावल महाराज के स्थान पर गुर्जर समाज की महापंचायत का आयोजन हुआ।
गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष बाबूलाल कसाणा की अध्यक्षता में हुई इस महापंचायत में क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों के गुर्जर समाजबंधुओं ने भाग लिया। महापंचायत में समाज की मांग को लेकर सरकार के रवैये पर सभी नाराज दिखे। समाज के लोगों ने कहा कि अगर दो दिन में सरकार ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो क्षेत्र में नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा।
गुर्जर समाज पर हो रहे अत्याचारों को लेकर प्रबुद्धजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सीपी गुंजल, मोडूलाल गुर्जर, ओम धगाल, सुरेश लावड़ा, रामलाल मेंड, कन्हैयालाल, युवराज, मोतीलाल हूण, भंवरलाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। बाद में हिण्डौली उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई, तहसीलदार केसरी सिंह, थानाधिकारी मुकेश मीणा चतरगंज पहुंचे जहां समाज के लोगों ने अपना मांग पत्र देकर उसे सरकार तक पहुंचाने की बात कही।