48 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अवैध अंतरंग संबंधों की आशंका के चलते की थी हत्या 


Bundi News । तालेड़ा क्षेत्र में तुलसी गांव के समीप वन विभाग के क्लोजर में हुई युवक शंकर (35) पुत्र रामलाल भील की हत्या की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस मामले में तालेड़ा पुलिस ने एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। 

सोमवार शाम मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि 10 अक्टूबर को तुलसी गांव के पास वन विभाग के क्लोजर में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करवाई तो मृतक तुलसी गांव का रहने वाला शंकर भील निकला। मृतक के शरीर पर चोटें थी जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।

मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में जुटी पुलिस टीमों ने इनपुट के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से विभिन्न पहलुओं को लेकर पूछताछ की तो डाबी थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव निवासी महिला बदरी उर्फ धापू बाई, बरधीलाल एवं हेमराज पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

तीनों से पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गयी तो उन्होंने शंकर भील कीहत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदरी उर्फ धापू बाई का ननीहाल तुलसी गांव है जहां पर वह पली बड़ी हुई। उसके साथ मृतक शंकर के अंतरंग संबंधों की धापू के पति बरधीलाल को आशंका थी।

ऐसे में बरधीलाल उसे रास्ते से हटाना चाहता था। उसने धापू बाई के जरिये किसी तरह शंकर को विश्वास में लेकर 9 अक्टूबर की शाम अंधेरा होने पर क्लोजर में बुलाया। जब धापू बाई और शंकर वहां पहुंचे तो बरधीलाल व उसकी पहली पत्नी के बेटे हेमराज ने लाठियों से पीटा तथा उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना में सहयोग करने के चलते धापू बाई को भी आरोपी बनाया गया है। अब तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम