40 की उम्र में ही महिलाओं में बढ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

liyaquat Ali
2 Min Read

जयपुर

लाइफ स्टाइल और हार्मोनल बदलावों से अब कम उम्र में ही ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है। 40 की उम्र में ही महिलाएं इस खतरनाक रोग से पीडि़त होने लगी हैं। हालत यह है कि हर तीन मिनट में एक नया ब्रेस्ट कैंसर की मरीज सामने आती है और हर 13 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है। यह बात राजधानी में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय इंटरनेशनल ब्रेस्ट सर्जन्स कान्फ्रेन्स में सामने आई। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज की नई तकनीकों पर मंथन के लिए देश-विदेश से डॉक्टर्स शुक्रवार से जयपुर में जुटे।

एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन इंडिया, सीतादेवी हॉस्पिटल व एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित कांन्फ्रेन्स के आयोजन सचिव डॉ.उत्तम सोनी ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज की नई तकनीकों पर पहले दिन पांच सत्रों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई।

इस कान्फ्रेन्स में 450 से अधिक ब्रेस्ट सर्जन्स, प्लास्टिक सर्जन्स, ऑन्कोलॉजिस्ट भाग ले रहे हैं।  निकले अंग का होगा पुनर्निर्माण कान्फ्रेन्स में इंग्लैंड के डॉ. ऋषिकेश परमेश्वर व डॉ. शंकर नारायणन ने बताया कि कैंसर के बाद यदि ब्रेस्ट को निकाला जाता है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। नई तकनीक से इसका पुनर्निर्माण हो सकता है। इसके लिए शरीर के दूसरे हिस्सों से टिश्यू लेकर ब्रेस्ट की जगह ट्रांसफर कर नया अंग बना दिया जाता है


खून की जांच से भी पता चलता है कैंसर 

यूके के डॉ.हिशाम हमीद ने बताया कि कई बार जेनेटिक कारणों से भी ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है जिसे मामली खून की जेनेटिक जांच से भी पता किया जा सकता है। लंदन के डॉ. जॉन रॉबर्टसन ने बताया कि अब ऐसी सर्जरी आ गई हैं जिसमें कैंसर युक्त ब्रेस्ट को निकालने की बजाय सिर्फ  ट्यूमर को निकाल कर इलाज कर दिया जाता है। इसमें पूरे ब्रेस्ट निकालने की बजाय सिर्फ  कैंसर प्रभावित ट्यूमर को दूरबीन सर्जरी से निकाल दिया जाता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *