बूथ लेवल अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें – के.के.शर्मा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – जिले के शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जोडऩे के लिए निर्वाचन विभाग की और रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्र्रम 2020 चलाया गया।

टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी के.के.शर्मा(Tonk District Election Officer KK Sharma) ने टोंक एवं निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और बूथ लेवल अधिकारी को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका उ. प्राथमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र भाग संख्या 75 पर बीएलओ महेन्द्र गुर्जर ग्राम सचिव के अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी को 17 सीसी चार्जशीट देने के लिए उपखण्ड अधिकारी निवाई को निर्देश दिये। इसी तरह भाग संख्या 74 में बीएलओ नूर मोहम्मद अध्यापक को जानकारी का अभाव एवं संतोषप्रद जवाब नही देने पर नोटिस देने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी कार्यालय के मतदान केन्द्र भाग संख्या 98, एपीआरटीएस के 106 व 107, कृषि प्रषिक्षण केन्द्र के 166, जिला उद्योग केन्द्र के 165, राजकीय उ.माध्यमिक विद्यालय सीटी न.12 के 168 व 169 एवं ग्राम षिवपुरी के मतदान केन्द्र भाग संख्या 195 का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सोयला के मतदान केन्द्र संख्या 80,81, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडीकलां के भाग संख्या 73,78, राजकीय उ.माध्यमिक विद्यालय नाथडी के मतदान केन्द्र भाग संख्या 61 का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अधिक से अधिक नये मतदाताओं के नाम जोडने,मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाने,निर्वाचन नामावलियों की प्रविष्टियों में संषोधन या सुधार करने एवं निर्वाचन नामावलियों से मौजूदा नाम को कटवाने के लिए या नाम शामिल किये जाने पर आपत्ति करने संबंधी कार्य पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पीपलू डॉ.लक्ष्मी नारायण बुनकर,तहसीलदार टोंक सुरेश चन्द्र शर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.