राजस्थान में महिला जज को ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी, 20 लाख की मांग, देश का पहला मामला ?

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read
जयपुर/ राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद और बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस का मैं उन्हें बिल्कुल भी नहीं है अपराध लगातार बढ़ रहे हैं यह तो सर्वविदित है लेकिन प्रदेश में कैसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो शायद देश का पहला मामला है।
 
जब अपराधी ने महिला जज की एडिट करके अश्लील फोटो बनाकर उसके जरिए ब्लैक में लिंग करने और जान से मारने की धमकी देकर ₹2000000 की फिरौती मांगी जा रही है यही नहीं अपराधिक का हौसला इस कदर था कि उसने कोर्ट में जाकर जज को अश्लील फोटो का लिफाफा उन तक पहुंचाया और फिर घर में जाकर पहुंचाया आखिर घबराई महिला जज ने पुलिस की शरण ली है लेकिन अभी तक पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पाई है।
 
जयपुर में पद स्थापित महिला जज ने जयपुर कमिश्नरेट में अपराधी के खिलाफ दी गई FIR में बताएं कि 7 फरवरी को जब कोर्ट में अपनी ड्यूटी पर रहकर सुनवाई कर रही थी तभी दोपहर में उनकी कोर्ट का स्टेनो उनके पास आया और उनके हाथ में एक पार्सल दिया।
 
एस्ट्रो में बताया कि एक व्यक्ति यह पार्सल देख कर गया है और उसने कहा कि यह आपके बच्चे की स्कूल से आया है नाम पूछने पर नाम बिना बताए ही जल्दबाजी में चला गया स्टेनो द्वारा दिए गए पार्षद को खोलकर जब देखा तो उसमें एक मिठाई का डिब्बा एक शादी देने वाला साबुन का ₹1 का सिक्का वाला लिफाफा और एक पीले रंग का लिफाफा था।
 
इस पीले रंग के लिफाफे में उसका नाम लिखा था और उसमें कुछ दस्तावेज थे जिन्हें निकाल कर देखा तो वह उनके फोटो थे जो एडिट कर कर अश्लील बनाए गए थे और उसका एक फोटो पोस्ट भी किया हुआ था तथा लिफाफे में एक धमकी भरा लेटर भी था जिसमें गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और मेरे तथा मेरे पति के नंबर भी उस में लिखे थे।
 
इस लेटर में आरोपी ने 2000000 रुपए तैयार रखना वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई थी साथ ही कहा था कि वक्त और जगह जल्दी बताऊंगा यह लेटर पढ़कर वह घबरा गई और उसने कोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जिसमें फुटेज में स्तनों से पार्सल देने वाला व्यक्ति की पहचान कराई वह व्यक्ति 20 साल से 25 साल की उम्र लग रहा था और स्टनो ने उसकी पहचान भी कर ली आरोपी की पहचान नहीं हो पाने से कोई रिपोर्ट नहीं दी थी ।
 
लेकिन 27 फरवरी को उसके सरकारी आवास पर उक्त आरोपी ने एक बार फिर लिफाफा भेजा जो पीले रंग का था लिफाफे पर उनका (जज) नाम लिखा हुआ था लिफाफा खोलने पर उसमें जो पहले दी गई थी सभी सामग्री लिखी हुई थी रिपोर्ट में जज ने बताया कि उक्त लिफाफे में एक लेटर लिखा था जिसमें आरोपी ने बताया कि वह यात्रा का समय तारीख गाड़ी के बारे में सब कुछ लिखा होता साथ ही लिखा था।
 
कि तुम कहां थी कहां आती जाती हो सब पर नजर है तेरे पर हमारी पूरी नजर है इसलिए अपने और अपने पति और बच्चों की सलामती चाहती हो तो 2000000 रुपए तैयार रखना । महिला जज में रिपोर्ट में बताया कि उसकी हर गतिविधियों वह कहां आती है जाती है कब आओ काश पर इस सब पर नजर रखी जा रही है और इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं उन्होंने रिपोर्ट में आशंका जताई कि यदि तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उनकी और उसके पति तथा बच्चे की जान को पूरा खतरा है ।।
 
जज से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए और तत्काल हरकत में आई तथा सीसीटीवी फुटेज में पाई गई व्यक्ति किसलिए के आधार पर पहचान के प्रयास और उसकी तलाश में जुट गई है साइबर टीम महिला जज के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर सर्च करने वाले ip-address को भी ट्रेस कर अपराधी की तलाश में जुटी है।
 
बताया जाता है कि किसी महिला जज के साथ इस तरह की घटना का यह वाक्य देश में शायद पहला मामला है और इस तरह की घटना को लेकर राजस्थान में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम