बजट पर बहस के दौरान विधानसभा में भूत प्रेत की गूंज

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News :विधानसभा में बुधवार को बजट पर बहस के दौरान भूत प्रेत की गूंज सुनाई दी। इसकी शुरुआत बजट बहस के दौरान शाम को मंत्रियों की सदन से गैर मौजूदगी से हुई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन में मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम यहां किसे सुनाने बैठे हैं, सदन में मंत्री ही नहीं है। इसी दौरान दो-तीन मंत्री सदन मेेंं आ गए।

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने आपत्ति की और कहा तीन-तीन मंत्री सदन में बैठे हैं और आप कह रहे हैं कोई मंत्री नहीं है। इसी बीच विपक्ष के दो सदस्य अपनी सीट से उठकर दूसरी जगह चले गए। सभापति राजेंद्र पारीक ने मजाकिया लहजे में उपनेता प्रतिपक्ष से कहा, आपके दो सदस्य की सीट के नीचे आखिर ऐसा क्या है कि ये सीट पर टिकते ही नहीं है, बार-बार दूसरी सीटों पर जाकर बैठ जाते हैं।

इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा, सभापति जी, जब विधानसभा भवन बना था, तब कहा जाता था कि यहां भूत प्रेत रहते हैं, शायद यह उसी का प्रभाव है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.