बजरी माफियो के खिलाफ धरपकड़ जारी,10 वाहन जब्त

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News (चेतन ठठेरा ) । अवैध बजरी माफियो के खिलाफ प्रशासन, पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात को बडि कार्यवाही करते हुए 10 वाहन जब्त किए है । पिछले तीन दिनो मे टीम ने 34 वाहनो को जब्त कर तीन जनो को गिरफ्तार किया है । टीम प्रभारी अतहर आमिर खान(आईएएस) ने यह जानकारी देते हुए बताया की टीम ने बीती रात को कार्यवाही करते हुए बीगोद के पास अवैध बजरी ले जा रहे 2 डंपरों को जब्त किया गया और पुलिस थाना बीगोद को सौंपा तथा 1 ट्रैक्टर को तहसील मांडलगढ़ के ग्राम बरुंदनी के पास से जब्त कर पुलिस थाना बिगोद को सौंप दिया गया।

इसी तरह 03 ट्रैक्टर कुचलवाडा गांव के पास जब्त किए गए और पुलिस थाना हनुमाननगर को सौंप दिए गए। इसी तरह टीम ने रेडवासा गांव के पास 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया और पुलिस थाना कोटड़ी को सौंप दिया गया तथा जीवा के खेडा के पास 1 डम्पर जब्त किया गया और पुलिस थाना बडलियास को सौंप दिया गया। 1 व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया और एफआईआर दर्ज की गई। मंगरोप गांव के पास 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया और पुलिस स्टेशन मंगरोप को सौंप दिया गया।

3 दिन मे 34 वाहन पकडे,

टाॅस्क फोर्स ने टीम प्रभारी अतहर आमिर खान(आईएएस) के नेतृत्व मे बजरी माफियो की नाक मे नकेल करते हुए पिछले तीन दिन मे 34 वाहन सीज किए और 4 जनो को गिरफ्तार किया है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.