राजस्थान की बर्बादी का कारण भाजपा और कांग्रेस – हनुमान बेनीवाल

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती।आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल आज भरतपुर पहुंचे ।जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है।

 

आए दिन दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही है। अपराध के मामले में पहले राजस्थान 23वें नंबर पर था लेकिन आज उत्तर प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर महिला अपराध के मामले में पहुंच गया है। क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री कमजोर हो चुके हैं। सरकार को संभाल नहीं पा रहे हैं ।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार के ही मंत्रियों और विधायकों पर भी निशाना साधते हुए कहा की सरकार मैं मौजूद मंत्री के बेटे और परिजन ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कैसे कार्रवाई करेगी।

क्योंकि ज्यादातर विधायक माफिया के रूप में सक्रिय है और शराब माफिया भू माफिया और अन्य माफियाओं के रूप में काम कर रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन नहीं देंगे और ना ही बीजेपी की बाडेबंदी मे शामिल होंगे। इसलिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने फैसला लिया है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को अपना पूरा समर्थन देंगे और उन्हीं के पक्ष में अपना मत देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले बहिष्कार का मानस बनाया था। लेकिन जनता के बीच इसका मैसेज गलत जाएगा। इसलिए बहिष्कार ना करके निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को अपना पूरा समर्थन देंगे।

उन्होंने कहा कि विधायकों की बाड़े बंदी की जा रही है ।क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है। विधायक दिन में कुछ अलग बयान देते हैं और शाम को बयान बदल जाता है। क्योंकि सरकार में विधायकों को खुली छूट मिली हुई है। अपने कामों को करवाने के लिए मुख्यमंत्री पर विधायक दबाव बनाते हैं ।क्योंकि मुख्यमंत्री को सरकार बचानी है ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां मिली हुई है। क्योंकि बीजेपी विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका नहीं निभा पा रही है। साढे 3 साल में किसी भी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने अब तक कोई भी बड़ा आंदोलन नहीं किया है। इसलिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तय किया है कि राजस्थान में अब बड़े आंदोलन किए जाएंगे और जनता को यह संदेश दिया जाएगा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.