बिना लीज के पहाड़ खोद बेच रहे करोड़ों के पत्थर, सो रहा प्रशासन

liyaquat Ali
1 Min Read

Jahazpur (आज़ाद नेब)- नगर पालिका क्षेत्र के लाला का बाड़ा, पांचा का बाड़ा राजस्व गांव में स्थित पहाड़ियों से अवैध रूप से पत्थर निकाला जा रहा है। यह अवैध खनन काफी समय से चला आ रहा हैं। जिसको रोकने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

IMG 20191220 WA0001

इस अवैध खनन से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। जानकारी के मुताबिक रोजाना इन पहाड़ियों से 40, 50 ट्रैक्टर पत्थर निकालकर खनन माफिया चांदी कूट रहे हैं। खनन विभाग व प्रशासन कुंभकर्ण की तरह नींद में सोया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुले में चल रहे अवैध खनन के पीछे राजनीतिक रसूख है।

30 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन तहसीलदार कृष्ण मुरारी मीणा ने इस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर अवैध खनन को बंद करवाया था। साथ ही रोचक बात यह भी है की बिना लीज के निकल रहे पत्थर से भी रॉयल्टी ली जा रही है कुछ लोगों का कहना है कि लीज ही नहीं है तो रॉयल्टी कैसी यह सब गोरखधंधा खुले में हो रहा है प्रशासन फिर भी सोया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.