
Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। ईद उल फितर पर ईदगाह में होने वाली विशेष नमाज़ घर मे रहकर ही अदा कर सकते है, इसकी जगह मुस्लिम समाज के लोग चार रकआत नफ़्ल नमाज़ अदा कर सकते है,ये नमाज़ बिना इमाम बिना जमात के ही पड़े। ये कहना है टोंक के मौलवी सईद साहब का।
ईद के पर्व पर होने वाली नमाज़ के लिए कई लोगों में गलतफहमी है, इसके लिए आज मौलवी सईद साहब, ईदगाह कमेटी सेकेट्री हाजी मोइनुद्दीन निज़ाम, मुफ़्ती आदिल नदवी, मौलवी इमरान व शाही जामा मस्जिद के इमाम इस्लाह उद्दीन खिज़र ने विचार विमर्श कर बताया कि लोग ईद पर सुबह 9 से 11 बजे तक घर मे ही चार रकआत नफ़्ल नमाज़ अकेले ही पड़े।
इस चार रकआत नफ़्ल नमाज़ का भी सवाब ईद की नमाज़ के बराबर ही माना जाता है, ये नमाज़ जमात बिना जमात व बिना इमाम के ही अदा करें। उन्होंने इसके लिए हदीस का भी हवाला दिया। सईद साहब ने कहा कोरोना वाइरस के चलते पूरी दुनिया मे ये संक्रमण फेल रहा है। कि लोग सरकार के बताए हुए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखे।