राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम, प्रशिक्षण 19 को , निदेशक ने जारी किए यह निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा निदेशालय माध्यमिक से युवा निदेशक ने किए नवाचार राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी पीईईओ/ यूसीईईओ को प्रशिक्षण देने की तारीख निर्धारित करते हुए निदेशक ने दिशा निर्देश और आदेश जारी किए हैं।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों का दिन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा तथा सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी समग्र शिक्षा और सभी
पीईईओ/ यूसीईईओ को निर्देशित किया है कि राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रिमेडियेशन हेतु निर्मित वर्कबुक्स का वितरण 20 जुलाई तक सत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि आरएससीईआरटी द्वारा कराए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत कराए जा रहे पीईईओ/यूसीईईओ का प्रशिक्षण प्रत्येक ब्लाक स्तर पर हार्ड विसी द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा परीक्षण कार्यक्रम विस्तृत रूपरेखा और परीक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं

निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया इस प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है और अगर कोई इस प्रशिक्षण में भाग नहीं लेता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा पीईईओ/यूसीईईओ को निर्देशित किया है की वह इस प्रशिक्षण मे भाग न लेने वाले अधिकारियों /कार्मिकों पर कार्रवाई कर कार्यालय को अवगत कराएं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम