सरकारी स्कूलों मे निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण आज से शुरू, बस्तों का बोझ किया कम- सौरभ स्वामी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner news । नए शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों का निशुल्क वितरण आज से शुरू कर दिया गया है । इस बार प्राथमिक स्तर के बच्चो के लिए नवाचार करते हुए उनके बस्तों का बोझ कम कर दिया है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की इस पाठ्यपुस्कतों के वितरण में प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है।

यह व्यवस्था बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस बार पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को जो पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं वो विषयवार नहीं होकर त्रैमासिक हैं। इससे उनके बस्ते का बोझ कम होगा। इस एक ही किताब में सभी विषयों का त्रैमासिक पाठ्यक्रम होगा।

15 जुलाई तक होगा वितरण

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की राज्य के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पाठ्यपुस्तकों के वितरण के संबंध में आदेश दिए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2020—21 के लिए ब्लॉक नोडल विद्यालय से पीईईओ, शहरी नोडल विद्यालय को 8 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच पाठ्यपुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। जिला वितरण केन्द्र से निशुल्क पाठ्यपुस्तकें मिलने पर शाला दर्पण पर स्टॉक प्रविष्टियों का सत्यापन चालान से सभी ब्लॉक नोडल विद्यालयों को करना होगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम