
बीकानेर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में पहली दफा तृतीय श्रेणी टीचर्स को ट्रांसफर का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बाकायदा ऑनलाइन आवेदन मांगे है। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी कार्यालय में/सचिवालय स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केवल ऑनलाइन आवेदन पर ही विचार किया जाएगा।
माध्यमिक-प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालयाध्यक्ष के ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन आमंत्रित किए है।
स्थानांतरण के लिए शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan) में स्टाफ लॉगइन पर आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक खुलने की तिथि व समय 18 अगस्त को प्रात: दस बजे तक तथा आवेदन बंद होने की तिथि 25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक रखी गयी है।