शिक्षा विभाग– शिक्षकों को बडी राहत, क्या पढ़े

बीकानेर/ सरकार के दिशा निर्देश पर शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए विद्यालय समय में फिलहाल परिवर्तन नहीं करने का निर्णय लिया है जल में समय परिवर्तन 16 अक्टूबर से होगा।

हर साल शिविरा कैलेंडर के अनुसार 1 अक्टूबर से सभी सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन हो जाता है एक पारी से चलने वाली स्कूल प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक और दो पारियों में चलने वाली स्कूलों में आधा घंटे का अंतर आता है लेकिन इस बार 1 अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन नहीं हो रहा है।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी आईएएस में इस संबंध में आदेश जारी किया है जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में 15 अक्टूबर तक वर्तमान समय के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे और 16 अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन होगा।