शिक्षा विभाग — इंस्पायर अवार्ड में राजस्थान देश में प्रथम

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bikane News ।  केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति ए पी जेअब्दुल कलाम की प्रेरणा से शुरू की गई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एन आई एस द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों आयु 10 से 15 वर्ष तक के लिए इंस्पायर अवार्ड योजना में राजस्थान में इस साल पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया की EMIAS पोर्टल पर इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत गत वर्ष 2019–20 में राजस्थान से समस्त राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों से कक्षा 6 से 10 तक के (10 से 15 साल )के कुल ऑनलाइन 150 240 आवेदन प्राप्त हुए और राजस्थान में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि गत वर्ष 254 44 आवेदन ही प्राप्त हुए थे जो की तुलना में इस बार 6 गुना आवेदन अधिक है इस वर्ष 2020 –21 में ऑनलाइन आवेदन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान है जबकि बिहार दूसरे छत्तीसगढ़ तीसरे और कर्नाटक चौथे स्थान पर है । गत वर्ष 2019-20 में राजस्थान का सातवां स्थान था ।

सौरव स्वामी ने बताया कि इंस्पायर्ड अवार्ड नॉमिनेशन के बाद चयन में भी राजस्थान 8027 चयनित विद्यार्थियों के साथ देश में प्रथम स्थान पर रहा जबकि उड़ीसा दूसरे स्थान पर और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है इंस्पायर अवार्ड में चयनित प्रत्येक विद्यार्थियों को ₹10000 की राशि दी जाएगी इस तरह राजस्थान को 8 करोड़ ₹270000 की पुरस्कार राशि मिलेगी । गत वर्ष चयनित विद्यार्थियों की दृष्टि से राजस्थान का नौवां स्थान था ।

राजस्थान मे कौनसा जिला क्या रहा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने बताया कि चयनित विद्यार्थी की दृष्टि से जयपुर प्रथम स्थान पर है यहां 942 विद्यार्थियों का चयन हुआ जबकि झुंझुनू 562 विद्यार्थी के चयन के साथ दूसरे स्थान पर और अलवर 531 विद्यार्थियों के चयन के साथ तीसरे स्थान पर है।

शिक्षा निदेशक स्वामी ने दी इनको क्रेडिट

शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने इस उपलब्धि के लिए निदेशालय के अधिकारियों व फील्ड के अधिकारियों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को दी है और साथी उक्त उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के प्रदेश के सभी अधिकारियों और कार्मिकों को बधाई दी है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम