शिक्षा विभाग – अनुकंपा नियुक्तियों मे किया कमाल, संक्राति पर दी  सौगात

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bikaner News। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने मकर सक्रांति के दिन गुरुवार को संवेदनशीलता दिखाते हुए 109 अभ्यर्थियों को नौकरी की सौगात प्रदान करने के साथ ही कमाल किया है ।

अनुकंपा नियुक्ति आदेशों का अनुमोदन करते हुए माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने बताया कि अनुमोदन की जो सूची जारी की गई है उनमें 79 कनिष्ठ सहायक एवं 30 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शिक्षा विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के संदर्भ में विभाग स्वयं सक्रियता दर्शाते हुए अधीनस्थ कार्यालयों से प्रकरण पूरा करवा रहा है।

तब था गर्भ में अब मिलेगी नौकरी

विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। इसके चलते सूची में 27 प्रकरण निस्तारित हो सके हैं। इसमें 10 अभ्यर्थी ऐसे है जो संरक्षक की मृत्यु के समय 12 वर्ष या इससे भी छोटे थे। इसमें एक प्रकरण ऐसा है कि उक्त कर्मचारी की जब मौत हुई तब उनका बच्चा अपनी मां के गर्भ में था। शिक्षा विभाग ने उस बच्चे के आज बालिग होने पर नियुक्ति प्रदान की है। साथ ही विभाग में कार्यरत रहते हुए एक कार्मिक की मौत 1996 में हो गई थी, कार्मिक की मृत्यु के 24 साल बाद राज्य सरकार ने शिथिलन प्राप्त कर आश्रित की नियुक्ति अनुमोदित की है। इसी प्रकार अन्य प्रकरण में कार्मिक की मौत के 21 वर्ष बाद आश्रित अभ्यर्थी को नौकरी प्रदान की गई है।

एक ऐसा प्रकरण भी जिसमें माता-पिता ही नहीं है

जारी सूची में एक प्रकरण ऐसा भी है जिसमें एक लड़की के माता.पिता दोनों का देहांत हो चुका है, उसे आज नौकरी मिल गई है। इसी तरह एक कार्मिक के वर्षों पहले गायब होने के बाद न्यायालय ने उसे मृत घोषित कर दिया, अब उसके आश्रित को नियुक्ति मिली है। आने वाले दिनों में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक के अनुसार शिक्षा विभाग में इसकी कवायद चल रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ (आईएएस )स्वामी के निर्देशानुसार पोर्टल शुरू की जाएगी। इसके बाद अनुकम्पा नियुक्ति जैसे संवेदनशील कार्य की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। मृत कर्मचारी के आश्रितों की ओर से आवेदन करते ही प्रत्येक आवेदन पत्र की समुचित ट्रेकिंग की जा सकेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम