संस्था प्रधान स्कूलों में नियमित कक्षाओं में उपस्थिति बढाएं – सौरभ स्वामी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों से कहा कि वे स्कूलों में शुरू हुई नियमित कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाएं और साथ ही स्टाफ की बैठक करके डिजिटल शिक्षण सामग्री के उपयोग हेतु प्रेरित करें और विभाग द्वारा यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री की वीडियोस का भी उपयोग करने के लिए स्टाफ को निर्देशित करें।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आज
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर में कक्षाओं का अवलोकन किया। स्वामी ने संस्था प्रधान को नियमित कक्षा शिक्षण के साथ साथ ई कक्षा यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराए गए वीडियोज का भी उपयोग करने के निर्देश दिए। इस हेतु प्रधानाचार्य को स्टाफ को भी एक बैठक करके डिजिटल शिक्षण सामग्री के उपयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित कक्षाओं में भी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने की भी हिदायत दी। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए स्वामी ने बताया कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कोविड-19 के दिशानिर्देशों में निर्धारित सावधानियां बरतते हुए विद्यालय में उपस्थित होने हेतु सहपाठियों को प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

राबाउमावि नापासर के निरीक्षण के बाद स्वामी ने राउमावि मूंडसर में निर्मित कक्षा कक्षों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। मूंडसर में श्रीमती जड़ाव देवी एवं श्री बेगाराम जी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा निर्मित कक्षा कक्षों का वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी द्वारा लोकार्पण किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम