S.P प्रीति चन्द्रा का धमाका, बाडमेर से पंजाब जा रही नशीली खेप पकडी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News।बीकानेर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले के श्रीकोलायत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 28500 अवैध नशीली गोलियां जब्त की है। ये नशीली गोलियों की खैप बाड़मेर से पंजाब ले जायी जा रही थी।

 

 

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आदेशित नाकाबंदी के दौरान एचसी आनंद सिंह, कांस्टेबल सोमराज, रामदास, अशोक, बलराम ने हाईवे पर सांखला फांटा पर नाकाबंदी की तो एक सफेद रंग की कार गाड़ी होण्डा सिटी नं. डीएल 3 सीई 0015 फलोदी की ओर से आयी जिसमें दो व्यक्ति थे।

 

कार की तलाश लेने पर कार में 28500 अवैध प्रतिबन्धित नशे की टेबलेट मिली। पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों आरोपी अंग्रेज सिंह पुत्र भोलासिंह निवासी माधे रोड बस्ती गाजियाना, जिला मोगा व जसविंद्र सिंह पुत्र तारासिंह पंजाब को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गोलियों को बाड़मेर से लाना व पंजाब ले जाना बताया। आरोपीगण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच नाल थानाधिकारी सीआई विक्रम को सुपुर्द की गयी है।

 

कार्यवाही में कांस्टेबल अशोक की अहम् सराहनीय भूमिका रही। थाना कोलायत द्वारा अवैध नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के आधार पर आगे भी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम