रोडवेजकर्मियों द्वारा बोनस नहीं मिलने पर 12 नवम्बर से चक्का जाम की घोषणा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
FILE PHOTO -

Bikaner News। राजस्थान रोडवेज के पहिये एक बार फिर थमने की तैयारी है। दरअसल, कोरोना काल में प्रदेशभर में बसें संचालित करने वाले कर्मचारी इन दिनों अपने वेतन के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर है। इन कर्मचारियों ने अब चेतावनी दी है कि अक्टूबर माह का वेतन व बोनस अगर समय पर नहीं मिला तो 12 नवम्बर, गुरुवार दोपहर बाद चक्का जाम किया जा सकता है।

इस सम्बन्ध में बीकानेर के लालगढ़ स्थित रोडवेज बस स्टेंड पर मंगलवार दोपहर कर्मचारियों ने एकत्र होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इन कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन देने में हर महीने लेटलतीफी होती है, वहीं पेंशन के सहारे अपने घर चलाने वाले कार्मिकों को भी पेंशन के लिए इधर से उधर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पिछले महीने भी वेतन व पेंशन दोनों का भुगतान नहीं किया गया। कर्मचारी नेता गिरधारीलाल का कहना है कि दीपावली का बोनस सभी विभागों के कर्मचारियों को दिया जा रहा है लेकिन रोडवेज कर्मचारियों के लिए इसकी घोषणा नहीं की गई है। यह हालात तब है जब कोरोना काल में रोडवेज ने राज्य सरकार का सहयोग करते हुए दिनरात बसों का संचालन किया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम