रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस उपनिरीक्षक , आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News। थाने में दर्ज मामले में दो जनों का नाम हटाने की एवज में रिश्वत लेते हुए पुलिस उपनिरीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बीकानेर जिले के नोखा थाना के पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) है। उसको आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर टीम ने हनुमान राम निवासी जायल जिला नागौर हाल पुलिस उप निरीक्षक नोखा जिला बीकानेर को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

एसीबी के ब्यूरो कार्यालय में पीडित रघुपित की ओर से शिकायत दी गई कि पुलिस थाना नोखा में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है। इस मामले में उसकी मां और बहन का भी नाम है। मामले में उसकी माता व बहन का नाम हटाने के एवज में जांच अधिकारी हनुमान राम पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की ओर से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। साथ ही ट्रेप का आयोजन कर आरोपी हनुमान राम पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उसके आवास तथा अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम