राजस्थान में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, यह करना होगा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर इस रविवार को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोलने के आदेश दिए है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 8 तक की नियमित कक्षाएं और पढ़ाई शुरू की जाने से पूर्व 7 फरवरी रविवार को सभी सरकारी स्कूलों में पीटीएम आयोजित की जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर 8 फरवरी से शुरू होने जा रहे विद्यालय और पढ़ाई के बारे में जानकारी देने के साथ ही विद्यालय में कोविड–19 के संबंध में विद्यालय द्वारा की गई सभी तैयारियों, सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में अभिभावकों को बताते हुए उन्हें संतुष्ट किया जाए तथा साथ ही अभिभावकों को यह भी इस पीटीएम मैं उन्हें बताया जाए कि विद्यार्थी को अर्थात उनके बच्चे को सर्दी जुकाम खांसी या बुखार होने पर वह उसे विद्यालय में ना भेजें साथ ही उनसे इस पीटीएम में एक सहमति पत्र भी भराया जाए ।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से लेकर 8 तक की कक्षाए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए सुचारू रूप से चलाई जाएगी और इनका विद्यालय समय प्रातः 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक होगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम