राजस्थान में नो रिफ्लेक्टर नो वाहन ऑन रोड अभियान ,परिवहन विभाग 26 जनवरी से चलाएगा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

 

Bikaner News। राजस्थान में परिवहन विभाग 26 जनवरी से ‘नो रिफ्लेक्टर नो वाहन ऑन रोड’ अभियान चलाएगा। अभियान के सम्बन्ध में बीकानेर, अजमेर एवं सीकर के परिवहन रीजन के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारियों की विभाग के परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन बीते दिनों मीटिंग ले चुके हैं।

जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) जुुगल माथुर ने यहां बताया कि उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में एक भी वाहन सड़क पर ऐसा चलता नहीं मिलेगा, जिसके आगे और पीछे रिफ्लेक्ट नहीं लगा हो। उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर पट्टी का लगाने के लिए चलने वाले इस अभियान में स्थानीय स्तर पर प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। जैन ने यहां मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के तहत बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जाएगी जो उच्च गुणवत्ता की होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विभाग द्वारा पांच कंपनियों का अनुमोदन किया गया है। फिटनेस सेंटर जहां से वाहनों को फि टनेस का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी रेंडमली प्रत्येक माह के 3 दिन फि टनेस सेंटर पर हुई संपूर्ण कार्रवाई की सीडी देखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फि टनेस प्रमाण पत्र देते समय वाहन की संपूर्ण जांच की गई है या नहीं।

वित्त वर्ष के 70 दिनों में राजस्व वसूली करें अधिकारी : जैन

परिवहन आयुक्त ने कहा कि आलोच्य वित्त वर्ष के शेष रहे 70 दिनों में राजस्व वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे उन्हें शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए अभी से ही कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि 24 गुणा 7 कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग का निरीक्षक और अधिकारी इस तरह से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें कि किसी भी स्थिति में कोई भी ओवरलोड वाहन अथवा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन सड़क पर न चलें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के लिए विभाग द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है वहां पर एक निरीक्षक और एक गार्ड आवश्यक रूप से लगातार रहेंगे। बैठक में अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार खींची, आकाश तोमर, प्रवीण, आशीष यादव सहित बीकानेर सीकर एवं अजमेर जिले के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम