राजस्थान में 9 हजार शिक्षक सरकारी स्कूलों को मिलेंगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner news। राजस्थान के सरकारी स्कूलों को जल्द ही 9 हजार द्वितीय श्रेणी अध्यापक मिलेंगे। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम शुरु कर दिया है। द्वितीय श्रेणी अध्यापक 2018 सीधी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों से मंडल का ऑप्शन लेने की प्रक्रिया फिलहाल पूरी नहीं हुई है। राजस्थान लोक सेवा आयोगसे 176 कैंडिडेट के आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को प्राप्त हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने नए फार्म को शामिल करते हुए मंडल का ऑप्शन लेने की तारीख 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की है कि मंडल का विकल्प लेने के बाद काउंसलिंग के जरिए इन नव चयनित द्वितीय श्रेणी अध्यापकेां को स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। विकल्प लेने की तिथि में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में 3 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक लिए जाने थे। इसे बढ़ाकर 17 जुलाई फिर 23 और अब 27 जुलाई कर दिया गया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा बचे हुए आवेदन किस्तों में भेजना व भूतपूर्व सैनिकों का नियुक्ति प्रकरण न्यायालय में होना बार-बार तारीख बढ़ाने का कारण बताया जा रहा है। वर्ष 2018 की सीधी भर्ती के चयनित बेरोजगार अभ्यर्थी जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते अब नियुक्ति का रास्ता साफ हेा पाया है। सरकार के इस फैसले से विभिन्न संगठनों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम