राजस्थान की सबसे बड़ी ट्रॉफी का बीकानेर में अनावरण

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बीकानेर। राजस्थान की सबसे बड़ी ट्रॉफी का शुक्रवार को बीकानेर में अनावरण किया गया। यह ट्रॉफी लगातार तीन बार फुटबॉल विजेता टीम को प्रदान की जाएगी। इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में आगामी 14 मार्च से मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक एक सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में राजस्थान की सशक्त टीमें शिरकत करेंगी जिसमें ए.जी.जयपुर, विजय एफ.सी. जयपुर, मेजबान उदय क्लब, करणी क्लब बीकानेर, डीएफए नागौर, उदयपुर, अलवर शामिल है।

आयोजन समिति के सचिव अमित व्यास, पवन ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के रहने, खान-पान की व्यवस्था रंगोलाई महादेव मंदिर मेें रखी गयी है। प्रतियोगिता के सेमीफाईनल व फाईनल मैच दूधिया रोशनी में होंगे। प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारियां हो चुकी है। संरक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार नकद, उपविजेता को 11 हजार नकद राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी गठित की गयी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम