प्रिंसिपल के लिए काउसिंलिग 23 से 26 तक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं समकक्ष पदों की वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध आशाथियों का चयन किया गया है उक्त चयनित आशाथियों मैं से पदस्थापन काउंसलिंग हेतु आशाथियों की सूची जारी की जा कर काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो 23 अगस्त से 26 अगस्त तक निदेशालय मुख्यालय पर काउंसलिंग होगी।

 

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं विशेष श्रेणी वरियता निर्धारण प्रातः 9:00 से 10:00 तक 23 अगस्त को विशेष वर्ग हेतु वरीयता संशोधन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं । काउंसलिंग का समय प्रातः 10:30 से होगा।

निदेशक स्वामी ने बताया कि 23 अगस्त को एक से 300 क्रमांक तक समस्त महिला अभ्यर्थियों एवं 1 से 1071 तक विशेष श्रेणी के आशाथियों की काउंसलिंग होगी ।24 अगस्त को 301 से 700 तक तथा 25 अगस्त को 601 से 900 और 26 अगस्त को 900 से 1071 पत्र क्रमांक हसरतों की काउंसलिंग बीकानेर निदेशालय में होगी।

शिक्षा निदेशक स्वामी ने बताया कि यदि कोई अभ्यार्थी दिव्यांग विधवा एवं परित्यक्ति असाध्य रोग जैसे कैंसर गुर्दा प्रत्यारोपण हृदय शल्य चिकित्सा एकल महिला श्रेणी मे है तो वह उक्त जानकारी प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ 19 अगस्त शाम 6:00 बजे तक ईमेल[email protected] पर आवश्यक रूप से भेजें

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम