पंचायत चुनाव को लेकर झगडा एक की हत्या, ग्रामीणो का थाने पर प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News। बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील के भादवा गांव में सरपंच पद के लिए हो रही चुनावी जंग में एक व्यक्ति की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह लूणकरणसर थाने पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और अपनी इस मांग को लेकर थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं।

शनिवार देर रात चुनावी जंग में गांव की सडक़ किनारे बैठे दो व्यक्तियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल का पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। लूणकरणसर सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि तहसील के भादवा गांव में चुनाव को लेकर आपसी विवाद हुआ। गांव में एक तिराहे पर बैठे हेतराम तथा एक अन्य पर अजीत कुल्डियां और दो अन्य लोग गाड़ी लेकर आए। आरोपियों ने गाड़ी हेतराम व उसके साथी पर चढ़ा दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया जहां इलाज के दौरान हेतराम की मौत हो गई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण पुलिस थाने पर एकत्रित हुए है और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम