बीकानेर के जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने से नवजात की मौत

liyaquat Ali
2 Min Read

Bikaner News : संभाग के सबसे बड़े राजकीय पीबीएम अस्पताल (State PBM Hospital) में सोमवार रात जनाना अस्पताल (Zanana Hospital) के बाहर नवजात के शव (Newborn bodies) को कुत्तों (Dog) ने नोंच डाला। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना (Divisional Commissioner Hanuman Sahai Meena) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके बैरवाल ने बताया कि नवजात के शव को कुत्तों की ओर से काटे जाने की घटना जनाना अस्पताल के बाहर पार्क  के पास हुई है। उन्होंने बताया कि बज्जू से पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर की गई प्रसूता ने बीच रास्ते ही नवजात को जन्म दे दिया था।

यह प्रीमेच्योर डिलीवरी थी,जिससे बच्चा मृत ही पैदा हुआ था। इसके बाद प्रसूता की स्थिति नाजुक होने पर उसे जनाना अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। मृत नवजात को प्रसूता के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था,जिसे उन्होंने पार्क  के पास छोड़ दिया। उसी समय मौके पर पहुंचे आवारा कुत्तों ने उसे नोंच लिया। सूचना पर पीबीएम चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सूत्रों ने बताया है कि जनाना वार्ड में नवजात को कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात को अस्पताल के परिसर में कुत्ते घूमते रहते हैं, जो वार्डों में घुस जाते हैं। पीबीएम से जुड़ी यह शर्मनाक खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ही नहीं जिला प्रशासन में भी खलबली मच गई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.