बीकानेर मेें लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News । बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक लेबर इंस्पेक्टर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
 ब्यूरो के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि बीकानेर के खारा गांव में एक चिलिंग सेंटर के निरीक्षण के बाद से यह लेबर इंस्पेक्टर परिवादी को डरा रहा था कि रिपोर्ट पर वह कार्रवाई करेगा जिससे परिवादी को नुकसान हो सकता है। जानकारी के अनुसार लेबर इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों हुए एक निरीक्षण के मामले में ‘सही रिपोर्ट’ देने के नाम पर आठ हजार रुपये की मांग परिवादी से की थी। परिवादी ने रुपये देने के लिए सहमति जताते हुए एसीबी को इस आशय की शिकायत कर दी। एसीबी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरा जाल बिछाया। सोमवार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते लेबर इंस्पेक्टर खेमचंद कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया। 


परिवादी ने खुद का नाम सार्वजनिक नहीं किया। श्रम विभाग में पहले निरीक्षण और बाद में निरीक्षण की रिपोर्ट को सही करने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायतें पहले भी मिलती रही है। इन्हीं शिकायतों के बारे में आधार मिलते ही एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। अब इस लेबर इंस्पेक्टर की शिकायतों का पता लगाया जा रहा है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम