कोरोना सैम्पल लेने के मामले में राजस्थान में बीकानेर तीसरे नंबर पर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Bikaner news । कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा सैंपल लेने के मामले में राजस्थान राज्य के 33 जिलों में बीकानेर तीसरे नंबर पर है। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो, फोटोज आते हैं कि बीकानेर में कोरोना जांच कम है लेकिन हालात यह बता रहे हैं कि जांचे कम नहीं की गयी है बल्कि सरकार के निर्देशों की पालना में की जा रही है। कोरोना के सैम्पल लेने के मामले में पिछले 18 दिनों के रिकॉर्ड के अनुसार (29 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2020) के क्रम में सर्वाधिक सैम्पल जयपुर में 75108 लिए गए वहीं जोधपुर दूसरे नंबर पर जहां 38906 और बीकानेर तीसरे नंबर पर 26351 सैम्पल लिए गए। कोरोना सैंपलिंग और पॉजिटिव से नेगेटिव होने के मामले में बीकानेर प्रदेश के अन्य जिलों से बेहतर स्थिति में है। जानकारी के अनुसार संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छी पहचान है और इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी में चिकित्सकीय स्टाफ सावधानीपूर्वक सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। बीकानेर प्रशासन भी कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए हर पहलू पर बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में पहले 1 हजार सैम्पल की जांच सुविधा थी, जिसे बढ़ाने के लिए और जांच मशीनें बीकानेर में आ चुकी है। साथ ही साथ कोरोना रोगियों का मनोबल बढ़ाने, काऊंसलिंग कर उनकी मानसिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ गंभीर रोगियों के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। 

हाई रिस्क पर आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल नई एसओपी के अनुसार


कोरोना की जांच के लिए सैम्पल नई एसओपी के अनुसार लिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हाई रिस्क पर जो भी व्यक्ति हैं उनके प्राथमिकता से सैम्पल लेकर इलाज प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही साथ हाई रिस्क वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ही भर्ती किया जा रहा है। इसके अलावा पॉजिटीव मरीज के फस्र्ट कॉन्टेक्ट में आए लोगों की सैम्पलिंग भी प्राथमिकता से हो रही है।

इनका कहना है : 



कोरोना की जांच के मामले में बीकानेर तीसरे नंबर पर आ चुका है। जांचों में तेजी लायी जा रही है। साथ ही अब हाई रिस्क पर आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल नई एसओपी के अनुसार लिए जा रहे हैं। 

-डॉ. बी.एल.मीना, सीएमएचओ, बीकानेर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम