किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर बीकानेर में धरना-प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bikaner News। किसान संघर्ष समिति दिली के आह्वान पर राजस्थान में बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया गया व कलेक्टर को ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नये कृषि बिल वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 
किसान नेता रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को कचहरी के चारों तरफ  किसानों ने रैली निकालकर नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन में किसान नेताओं को आगामी दिल्ली संघर्ष समिति जो फैसला लेगी उसके लिए किसानों को तैयार रहने के लिए हिदायत दी गयी। बिश्नोई ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के दौरान कई किसानों ने आन्दोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास भी रखा। इस मौके पर बिश्नोई के साथ लालचन्द भादू, हनुमान धारीवाल, बजरंग छींपा, मोहन भादू, सीमा जैन, भरत कस्वा, भगवान भारती, पूनमचन्द गोयल, वीर बहादूर, महेन्द्र मेघवाल सहित अनेक मौजूद थे। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम