IP exam अब बीकानेर में भी होगी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Bikaner News। इंसॉल्वेंसी एवं बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल परीक्षा अब बीकानेर सेंटर पर भी होगी। इसके लिए अब दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) की बीकानेर ब्रांच के सचिव सीए निर्मल कुमार सारडा ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने आई बी बी आई के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें बीकानेर में परीक्षा केंद्र आरंभ करने के लिए निवेदन किया।

बीकानेर के लगभग 650 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, 2000 वकील व 150 कंपनी सेक्रेटरी व कॉस्ट अकाउंटेंट अब बीकानेर में ही इंसॉल्वेंसी प्रोफेशन का एग्जाम दे सकेंगे। उन्हें अब आई पी परीक्षा के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

आई सी ए आई के शाखा अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़ ने इसके लिए आई बी बी आई के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बीकानेर के सभी सीए, वकीलों, सीएस व सीएमए को इस कोर्स में भाग लेने के लिए आवाहन किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/