हत्या के आरोप में जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत लिया चुनाव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर में पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम में एक परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है। जिले के लूणकरनसर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 से उस निर्दलीय दावेदार को जीत मिली है जो वर्तमान में हत्या के आरोप में जेल में बंद है।

 
निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र कुमार को वार्ड संख्या 14 से 664 मतों से जीत हासिल हुई है। हालांकि यह अलग बात है कि पंचायत चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र चुनाव प्रचार का हिस्सा ही नहीं थे क्यूंकि वे जेल में बंद है। इसलिए उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा मित्रों और परिजनों ने ही संभाल रखा था। निर्दलीय महेंद्र को 2637, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सोहनराम को 1978, भाजपा के प्रत्याशी लालचंद को 677 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भूपसिंह को 349 मत मिले। साथ ही नोटा को 86 मत मिले। इस तरह निर्दलीय महेंद्र ने चुनाव जीता है। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम