गहलोत सरकार के लिये अपना कुनबा संभालना चुनौती बना – सांसद स्वामी सुमेधानंद

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bikaner News। बीकानेर जिले की नगर पालिका के चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं से फीडबैक लेने के लिये बुधवार को बीकानेर दौरे पर आये सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की सत्ता में अपना कुनबा बचाने में जुटी प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है जिसके चलते जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि बीकानेर जिले की तीनों नगर पालिकाओं नोखा, श्रीडूंगरगढ और देशनोक में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करवाकर मजबूती से अपना बोर्ड बनायेगी।

स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है जिसके चलते आमजन पूरी तरह से बेहाल है। उन्होने कहा कि राजनीतिक भेदभाव से काम कर रही गहलोत सरकार ने राजस्थान में भाजपा की तत्कालीन सरकार की ओर से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि सीएम गहलोत को राजस्थान में शासन चलाने के सरकार कुनबा संभालना मुश्किल हो रहा है। स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि कांग्रेस के इस राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

राजस्थान का विकास पूरी तरह से रुक गया है। राज्य सरकार को आपस में लडऩे से ही फुर्सत नहीं है, सरकार के मंत्री अपनी सरकार के विधायकों की सुनवाई नहीं कर रहे है। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से लागू किये गये कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि इन कानूनों से किसानों को नहीं बल्कि मंडियों के आढतियों का ज्यादा दिक्कत हो रही है। प्रेस कांफ्रेंस में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, मुकेश आचार्य सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर और सरकार की नकारा स्थिति को लेकर सांसदों और नेताओ को अलग-अलग जिलों में इस बारे में बताना है। इसके लिये सांसद स्वामी सुमेधानंद को बीकानेर और झ़ुंझनूं का जिम्मा मिला है। इसी के तहत उन्होंने यहां प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार सरकार की नाकामियों को उजागर किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम