
बीकानेर। विधानसभा चुनाव की वैस तो तारीख तय नही हो पाई लेकिन अब जैेसे -जैसे चुनाव नजदीक आने लगे हैं धोरों की धरती बीकानेर में राजनीति में तपन होने लगी हैं। गौरव यात्रा लेकर राज्य में घूम रही मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की गौरव यात्रा के एक दिन बाद 8 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बज्जू में अपनी ताकत दिखायेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत के कारण रद्द कर दिया गया था। गहलोत इस दिन वहां श्रीकोलायत के विधायक भंवरसिंह भाटी और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
वहीं बज्जू से लौटने के बाद गहलोत करीब दो बजे कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के पिता हीरा लाल गहलोत की मूर्ति का अनावरण करेंगे व गहलोत सेठ पन्नालाल गहलोत की स्मृति में अखाड़ा गुरु हनुमान व्यायाम शाला का उदघाटन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य महासिंह राव, अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार मौजूद रहेंगे।